द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक निर्णय पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भव्य स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नए भारत के नए कश्मीर में अब आतंकवाद,अलगाववाद और पत्थरबाजों के लिए कोई जगह नहीं है और इसके साथ जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के पूरा क्षेत्र में विकास एवं सुशासन की नई गाथा की शुरूआत हो चुकी है।उन्होंने जम्मू- कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किए गए प्रयासों हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय गृह मंत्री जी का हृदय से धन्यवाद किया है।उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में वर्षों से अन्याय सह रहे लोगों को इस निर्णय से मुक्ति मिली है।उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और केंद्र सरकार अपने राज्यों की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है।
सुशील शर्मा ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद 30 सितंबर 2024 तक चुनाव करवाने को लेकर एतिहासिक फैसले से लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।उन्होंने कहा कि अब विपक्षी दलों द्वारा फैलाएं गए सारे झूठे भ्रमों की हवा निकल चुकी है।सुशील शर्मा ने कहा कि अखंड भारत के नए कश्मीर में शांति, विकास और प्रगति के नए युग की शुरूआत होने से जहां के लोगों का भविष्य उज्वल होगा।