द पंजाब रिपोर्ट फिरोजपुर, कृष्ण जैन :- सरकारी हाई स्कूल झोंक हरि हर स्कूल में इंस्पायर मीट 3.0 मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ स्कूल में अध्यापकों से मिलने पहुंचे और बच्चों की पढ़ाई के बारे में सभी टीचरों से चर्चा की। जिस दौरान सभी अध्यापकों ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर माता-पिता को फीडबैक दिया और एक्स्ट्रा करिकुरल एक्टिविटीज में बच्चों की परफॉर्मेंस के बारे में बताया।
बच्चों ने लगाया गणित मेला और पढ़ाई के लिए किया गया प्रेरित
इस मौके पर नीना काउंसिल और वीणा शर्मा ने गेट पर खड़े होकर सभी विद्यार्थियों के माता-पिता का स्वागत किया। इसके साथ ही अवतार सिंह की ओर से माता-पिता को बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। स्कूल की तरफ से सभी विद्यार्थियों के माता-पिता, पंचायती मेंबरों और एसएमसी मेंबर को इस समारोह में न्यौता दिया गया। इसके साथ ही स्कूल की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्टर और विडियो शेयर करके संदेश दिया गया। समरोह में सभी अध्यापकों ने बच्चों के माता-पिता को घर में बच्चों के प्रति पढ़ाई का वातावरण बनाकर बच्चों को प्रेरित करने के लिए कहा। इस मौके पर अश्वनी शर्मा ने गणित मेला लगाकर बच्चों के द्वारा बनाए मॉडल भी दिखाए।