दिल्ली-कटरा हाईवे और जालंधर-अमृतसर हाईवे के काम को जल्द संपन्न करने का मुद्दा उठाया
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने पंजाब में चल रहे नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स को जल्द संपन्न करवाने और हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों के मुद्दे पर केंद्रीय परिवहन विभाग के सचिव अनुराग जैन से मुलाकात की।
इस दौरान पंजाब से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित 138 ब्लैक स्पॉट्स को दुरुस्त करने की चर्चा की क्योंकि इन स्पॉट्स पर सड़क हादसों के चलते बड़ी तादाद में लोगों की जानें जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी ब्लैक स्पॉट्स को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ख़ासकर सर्दियों में धुंध की वजह से हादसे ज्यादा होते हैं।
इसके अलावा उन्होंने जालंधर-कटरा नेशनल हाईवे और जालंधर अमृतसर नेशनल हाईवे के चल रहे निर्माण कार्य को जल्द संपन्न करने का मुद्दा भी उठाया। सांसद ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के पूर्ण होने पर पंजाब के लोगों को कटरा और नई दिल्ली के बीच हाई स्पीड रोड कनेक्टिविटी मिलेगी। खास तौर पर माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत आसानी होगी।
सुशील रिंकू ने बताया कि केंद्रीय परिवहन सचिव ने पंजाब सरकार के पीडब्ल्यू विभाग के सचिव प्रियंक भारती की भी प्रशंसा की जिन्होंने दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे को लेकर जमीन अधिग्रहण से संबंधित मुकदमेंबाजी को कम करने में अहम भूमिका निभाई।