द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- सर्किट हाउस में फगवाड़ा गेट जालंधर के बिजली कारोबारियों ने व्यापारी नेता अमित सहगल के नेतृत्व में राष्ट्रीय माइनॉर्टी कमीशन (राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग) के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा से मुलाक़ात कर मीटिंग की। इस मुलाक़ात में इलेक्ट्रिकल ट्रेड से संबंधित मुश्किलों को उनके सामने रखा गया। व्यापारी नेता अमित सहगल संजीव पुसरी सुरेश गुप्ता एवं रॉबिन गुप्ता ने यहाँ चेयरमैन लालपूरा को बुके देकर स्वागत किया।
वही ज्ञापन देकर ये माँग भी की है LED लैंप और Led प्रोडक्ट पर GST दुबारा 12 पर्सेंट किया जाए उन्होंने कहा कि अगर हो सकता है तो बिजली के समान पाइप फ़ैन बॉक्स फिटिंग का सामान बिजली की तारें उन पर भी GST 18% पर्सेंट से कम करके 12 पर्सेंट कर दिया जाए। क्योंकि ये सारा सामान की ज़रूरत का है हर ग़रीब एवं मध्यम परिवार जब अपने सपनों का घर बनाता है तो उसको यह बिजली के सम्मान की ज़रूरत पड़ती है।
चेयरमैन ने व्यापारी नेताओं को ये आश्वासन दिया है कि वे उनकी जो माँग हैं उनका जल्द से जल्द समाधान का प्रयास करेंगे।