(द पंजाब रिपोर्ट : जालंधर :- सुनीता) :- जालंधर की कपूरथला रोड़ पर विधानसभा चुनावों की वोटों की गिनती के दौरान नार्थ हल्के से कांग्रेस के उम्मीदवार जूनियर बावा हैनरी की जीत के बाद मुख्य रोड़ पर हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान भाजपा के नेता किशन लाल शर्मा व केडी भंडारी जब वहा से निकलने लगे तो कुछ कांग्रेसी वर्करों ने कमेंट शुरू कर दिया। जिस पर किशन लाल ने एतराज किया तो कुछ लोगो ने किशन लाल के पकड़े फाड़ दिए। जिसके बाद किसी तरह किशन लाल शर्मा वहाँ से निकले व कमिश्नर दफ्तर के बाहर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना लगा दिया। किशन लाल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस वर्करों ने भाजपा नेता केडी भंडारी को गंदी गालियाँ निकाल जलील करने व उनके साथ सरेआम मारपीट की। जिसके बाद कपड़े फाड़ने वाले 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
किशन लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि उनका जनेऊ तक उतारने की कोशिश की गई। उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया ओर उनके ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहे गए। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस युवा नेता गौरव शर्मा नौनी सहित नौ लोगों,पार्षद परमजीत पममा,तेगबीर तेगा,पारस अरोड़ा,तोता,मोहित उर्फ़ मोला,करण कपूर कन्नू, मनु कपूर,सूरज शर्मा, व 5 अज्ञात के को खिलाफ धारा 341,295,506,149,120 B के तहत मामला दर्ज किया गया है।