जालंधर 5 मई (द पंजाब रिपोर्ट) :- जालंधर के मिट्ठू बस्ती से बड़ी खबर आ रही है, जहां मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी में साले ने अपने ही जीजे को तेजधार हथियारों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को जालंधर के सिविल असताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी देते हुए हमले में घायल हुए व्यक्ति के पिता जोगिंदर सिंह जोगी ने बताया कि उसके बेटे प्रितपाल सिंह सोनू की अपने साले के साथ मामूली विवाद हो गया था उसके कुछ घंटे बाद ही उसके साला मंजीत पाल सिंह बिट्टू, सांडू गुरदयाल सिंह के इलाबा कुछ लोगों ने गुरुद्वारा मिट्ठू बस्ती के समीप घेर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया आसपास के लोग एकत्र होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए और आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया।
बताया जा रहा है कि हमले के बाद घायल प्रितपाल सिंह सोनू की पत्नी भी वहां से पति को लहूलुहान छोड़कर मौके से फरार हो गई हमले की सूचना मिलते ही बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी के फुटेज अपने कब्जे में लेते हुए आरोपियों की पहचान कर रही है यह भी बताया जा रहा है कि हमलावर एक सरकारी स्कूल का टीचर भी है।