इलाके में जल्द होगा क्राइम खत्म
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- फोकल प्वाइंट, गदईपुर और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए फोकल प्वाइंट एक्सटैंशन एसोसिएशन ने बड़ी पहल करते हुए निजी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिसकी शुरुआत शनिवार को पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की ओर से वाहनों को हरी झंडी देखकर की गई।
पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग परियोजना की शुरू :- नरिन्दर सिंह सग्गू
एसोसिएशन के प्रधान नरिन्दर सिंह सग्गू ने बताया कि फोकल प्वाइंट व गदाईपुर में बहुत ज्यादा स्तर पर लूटपाट और चोरियां हो रही थी। जहां पर मजदूरों को टारगेट बनाया जा रहा था। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग परियोजना शुरू की गई है। जहां पर रात के समय पर पेट्रोलिंग की जाएगी। जिस सिलसिले में पुलिस की ओर से पुलिस की तीन बाइक टीम में भी इस प्राइवेट सिक्योरिटी टीम के साथ रहेगी।
फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन की पहल के साथ शुरू की गई है :- CP
इस दौरान पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि सुरक्षा का यह प्रोजेक्ट फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन की पहल के साथ शुरू की गई है इसमें हमेशा पुलिस का ही है कर्तव्य रहेगा कि वह इलाके में सुरक्षा को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाएं इसके लिए पुलिस को खास ट्रेनिंग भी दी गई है।