द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- जालंधर में एक कपड़ा व्यापारी कर्म फैशन के मालिक को धमकी देने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से तीन पिस्तौल चार कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान मोहल्ला कार खान निवासी संजय बावा, रतन नगर गुलाब देवी रोड निवासी दीपक, गजेंद्र राजपूत उर्फ गज्जू, राधे, अभिषेक गिल, पप्पू, मनोज और दीपक कुमार के रूप में हुई है।
जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले शहर के बड़े कारोबारी कर्म फैशन के मालिक शेखर को एक धमकी भरा लेटर मिला था। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।
डराने के लिए एक गोली भी भेजी गई थी। धमकी वाले पत्र में इन्होंने लिखा था कि यह लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित है। फिलहाल इस बात की जांच जा रही है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल क्राइम ब्रांच और थाना 4 की पुलिस की टीम बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से ज्यादा मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं और यह आगे और क्या प्लानिंग कर रहे थे इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।