द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर से पहले शहर की सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर निगम सफाई यूनियन व अन्य यूनियन के सदस्यों ने मिलकर बुधवार को निगम कमिश्नर गौतम जैन के साथ मीटिंग की इस मीटिंग में यूनियन प्रधान चंदन ग्रेवाल, सनी सहोता, विक्की सहोता के साथ अन्य निगम कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर यूनियन प्रधान सनी सहोता ने बताया कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व से पहले शहर की सफाई व्यवस्था को उचित तरीके से करने के संबंध में वह निगम कमिश्नर से मिले। जिस दौरान उन्होंने अपने यूनियन के सदस्यों को और हो रहीं परेशानियों के बारे में बताते हुए कहा कि यूनियन के कर्मचारियों को शहर की सफाई के लिए उचित सामान नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही कूड़े की लिफ्टिंग के लिए गाड़ियां नहीं मिल रही है, और जो गाड़ियां उन्हें मिल रही हैं। उनकी फिजिकल मेंटेनेंस बहुत खराब है। कई गाड़ियों के टायर बदलवाने वाले हैं। मैक्सिमम एक गाड़ी 70000 से 10,0000 किलोमीटर तक चल सकती है, लेकिन निगम की छोटी बड़ी 205 गाड़ियां हैं। जिनके पिछले ढाई साल से टायर नहीं बदले गए हैं। निगम कर्मचारी जुगाड़ लगाकर इन गाड़ियों को चला रहे हैं। इसके साथ ही कुछ शरारती तत्वों ने शहर में साफ सफाई के काम में रुकावट डालने की कोशिश की जिसका वह खंडन करते हैं। वह गुरु महाराज के प्रकाश पर्व तक शहर की सफाई में किसी भी तरीके से कोई कमी नहीं आने देंगे।
इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने कहा कि सभी यूनियन के सदस्यों की परेशानियों को नोट कर लिया गया है। उन्हें जरूरत का सब सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही ग्राउंड लेवल पर उनका सहयोग किया जाएगा।