November 21, 2024

संत गुरु निरंजन दास जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे एससी कमिशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश बग्गा

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जालंधर की संगत डेरा सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी की छत्रछाया में बुधवार को को वाराणसी के लिए जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं। इस स्पेशल ट्रेन का नाम बेगमपुरा एक्सप्रेस है। संगत 26 फरवरी को लौटेगी। सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर पूरे दोआबा से संगत सुबह ही पहुंची हुई थीं।

इस मौके पर एससी कमिशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश बग्गा भी संगत की रवानगी के मौके पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने संत गुरु निरंजन दास का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने सभी संगत को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें बड़ी खुशी हो रही है, कि हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं से भारी ट्रेन सतगुरु महाराज रविदास जी के धाम कांशी जा रही है। बग्गा ने आगे कहा कि सतगुरु महाराज ने अपनी वाणी के माध्यम से हम सबको अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित किया है,इसलिए हमें उनकी वाणी को अपनाते हुए आपसी प्यार प्रेम के साथ रहना चाहिए। इस मौके पर राजेश बग्गा के साथ पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अविनाश चंद्र,भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ,व्यापारी साइमन पुरी व अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *