November 21, 2024

भजनों की धुन पर झूमते रहे श्रद्धालु :- माही

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर फोकल पॉइंट जालंधर दरबार बापू महिंगा शाह पंजपीर में इंजीनियर सोमनाथ माही गद्दीनशीन व चैयरपर्सन दरबार मीना माही की अगुवाई में महाशिवरात्रि पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

भोले बाबा जी का लगाया गया अटूट लंगर :- माही

गद्दीनशीन दरबार बापू महिंगा पंचपीर इंजीनियर सोमनाथ माही जी ने बताया कि महाशिवरात्री पर्व धूमधाम से मनाया गया है। जिस दौरान भारी गिनती में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े। दरबार परिसर में भजन कीर्तन भी किया गया व भजनों की धुन परभक्तजन झूमते रहे।
इस दौरान श्रद्धालु श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के समक्ष माथा टेका व सुख समृद्धि की कामना की। वह अंत में शिव भोले बाबा जी का अटूट लंगर भी लगाया गया।

फोकल पॉइंट जालंधर दरबार बापू महिंगा शाह महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में दरबार को विशेष तौर पर सजाया गया था। हज़ारों संगतों ने प्रभु का आशीर्वाद लिया। अंत में दूर दराज से आए हुए संगतों का ध्यानवाद किया।

इस दौरान इंजीनियर सोमनाथ माही गद्दीनशीन दरबार महिंगा पंचपीर फोकल प्वाइंट, चैयरपर्सन मीना माही, राकेश कुमार महासचिव, अजीत सिंह, बलबीर रंधवा, दलजीत सिंह आर्किटेक्चर, शिवा, साहू, बॉबी, गुरमीत, एडवोकेट ललित कुमार, धनंजय, सोनिया रंधवा, बीबी रेशमा, परमजीत कौर व अन्य सभी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *