द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- शिरोमणी अकाली दल को आज दोआबा क्षेत्र में बड़ी मजबूती तब मिली जब सरदार सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी, शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गए। इस अवसर पर केपी को इस आरक्षित हलके से अकाली दल के पार्टी उम्मीदवार के रूप में भी नामित किया गया है। इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केपी एक ईमानदार राजनेता है, जिन्होने नागरिक समाज के साथ साथ दलित समाज के लिए भी बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होने कहा,‘‘ इस हलके में केपी की विश्वसनीयता के कारण अकाली दल को बहुत फायदा होगा।’’