एक ऑटो ड्राइवर के पैर की हडी टूटी, कारो का हुआ बहुत नुकसान, मौके पर भारी हंगामा
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :– जालंधर के पठानकोट बाईपास चौक के पास दूध से भरे टैंकर की ब्रेक ना लगने की वजह से टैंकर रेड लाइट पर खड़े वाहनों के साथ टकरा गया। जिसमें लगभग 12 गाड़ियों का नुकसान हुआ है और दो ऑटो रिक्शा भी पूरी तरह से डैमेज हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक का पैर टूट गया है। गणिमत यह रही है कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन कार चालकों ने काफी हंगामा किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने माहौल को शांत करवाया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाज़िम ASI बलजीत सिंह ने बताया कि पठानकोट बाईपास चौक में रेड लाइट पर 8-10 गाड़ियां खड़ी हुई थी की पीछे से टैंकर आया ओर कई गाड़ियों के साथ टककर हो गई। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ। बस गाड़ियों की टक्कर हुई है। टैंकर जालंधर पीएपी की ओर से आ रहा था और जम्मू को जाने वाला था। पीड़ितों के ब्यानों पर बनती कार्रवाई की जा रही है।