प्रभारी के. डी. भंडारी ने भाजपा के कार्यकर्ताओ को दी जिम्मेदारियां
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- भाजपा लोकल बॉडी सैल द्वारा शहर में लोकसभा चुनाव प्रभारी के. डी. भंडारी के साथ बैठक हुई। जिसमें के.डी भंडारी ने पूरी लोकल बॉडी जिला टीम का मार्गदर्शन करते हुए टीम के लोकसभा चुनावों प्रति कर रहे कार्यों की सराहना करते हुए टीम को बूथ स्तर पर बैठके एवं चाय पर चर्चा कर इलाका निवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश प्रति किए कार्यों जिसमें करोना काल में देश को संकट की स्थिति में बाहर निकलना, युक्रेन की लड़ाई में फंसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों को पूरी सुरक्षा के साथ भारत लाना, श्री राम मंदिर का निर्माण करवाना औऱ स्पेशल ट्रैन चलाकर श्री रामलला के दर्शन करवाना,लाभार्थी कार्ड, उज्जवला योजना घर -घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाना औऱ बहुत सी सब्सिडीयाँ जो नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आम जनता को प्राप्त हुई। इन सभी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही, ताकि इस लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी बहुमत से विजयी बनाकर दोबारा से भाजपा की सरकार बनाए।
के. डी भंडारी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव जितने के बाद हम अपने शहर में समाज में मजबूत प्रशासन व्यवस्था क़ायम करेंगे। जिससे लोगों को सुरक्षित वातावरण मिले व महिलाएं सड़क पर अकेले चलते भी अपने को सुरक्षित महसूस करे। बैठक के दौरान महामंत्री एडवोकेट विक्रम शर्मा व हैप्पी शर्मा उपप्रधान रजनीश कपाही की अगुवाई में किरणदीप सिंह रंधावा को जिला लोकल बॉडी सैल का प्रवक्ता लगाया व पंकज शर्मा सैल के मंडल 2 के प्रधान, प्रीतम दास जी को मंडल 12 का प्रधान, संदीप गगन जी को सैल के मंडल 4 का महामंत्री बनाया गया।
बैठक में मौजूद रहें यह लोग
इस मौके पर लोकल बॉडी सैल के जिला प्रधान मुनीश सहगल, सैल के महामंत्री विक्रम शर्मा, हैप्पी शर्मा, रजनीश कपाही, सैल के उपप्रधान निवाजिश महाजन, जिला कार्यकारणी सदस्य प्रदीप शर्मा,नरेश कुमार, प्रदीप भूल्लर,सैल के मण्डल 2 के प्रधान पंकज शर्मा, मण्डल 3 के प्रधान मनीष राणा, मण्डल 4 के प्रधान अनिल महेंद्रु, मण्डल 9 के प्रधान रवि डिसोर, मंडल 10 के प्रधान रवि सोढ़ी, मण्डल 12 के प्रधान प्रीतम दास एवं सैल के सभी कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी विशेष रूप से बैठक में उपस्थित हुए!