द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- लोकल बॉडी सैल की जिला टीम द्वारा सैल के जिला महामंत्री एडवोकेट विक्रम शर्मा एवं हैप्पी शर्मा की अध्यक्षता में मण्डल न 6 में सैल के मण्डल अध्यक्ष रवि प्राशर के निवास स्थान पर चाय पर चर्चा संबंधी बैठक हुई। जिसमें मण्डल नंबर 6 के अंतर्गत आते इलाका निवासी भारी संख्या में एकत्रित हुए सैल के महामंत्री विक्रम शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस चाय पर चर्चा जिसने विशाल बैठक का रूप ले लिया इसका एकमात्र उद्देश्य वह इलाका निवासी, महिलाएं जो बढ़ी रैलियों में घरेलू काम काज के कारण नहीं जा सकते हैं, बजुर्ग माताएं जो रैलियों में जाने में असमर्थ हैं एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश व समाज के लिए की गयी उपलब्धियां व अनेक योजनाओं के जरिए जनता को दिये गए लाभ बारे लोगों को बताया गया।
विक्रम शर्मा ने बीजेपी सरकार की अनेक नीतियों योजनाओं को इलाका निवासियों समक्ष रखते हुए कहा कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो हर वर्ग के लोगों का सम्मान करती है औऱ उनके बारे में सोचती हैं चाहे वो जन धन योजना हो चाहे वह उज्जवला योजना हो, चाहे प्रधान मंत्री आवास योजना हो, इसलिये बीजेपी के कैंडिडेट सुशील रिंकू जी को वोट दे। इस पर बैठक को सम्बोधित करते हुए सैल के महामंत्री हैप्पी शर्मा ने कहा सभी इलाका निवासी अपने विवेक से वोट करें, आपका एक एक वोट नरेंद्र मोदी को जाएगा जिन्होंने 550 साल बाद श्री राम मंदिर का अयोध्या में निर्माण कर श्री राम लला को विराजमान करवा औऱ स्पेशल ट्रैन चला प्रत्येक जनमानस को श्री राम लला के अयोध्या में दर्शन करवाये।
उन्होंने कहा कि किसी भ्रम में न पड़े आपके बच्चों का विकास आपके हाथ में है आज युवा नशे की चपेट में आ रहे है, अपनी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए एकजुट होकर भाजपा को वोट करें, बीजेपी एकमात्र पार्टी है जो युवाओं के बारे में सोचती है, मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। सैल के मण्डल 6 के प्रधान रवि प्राशर ने सभी इलाका निवसियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर ओम प्रकाश प्राशर, रजेश प्राशर, सुरेश मरवाहा, जगजीत सिंह, देवकीनंदन ठुकराल, रकेश कालिया, दिनेश डेविड, राजिंदर घोसाईं, डॉ हैप्पी शर्मा, बलबीर डोगरा, एस के डोगरा, रविंद्र डोगरा, इशू शर्मा, विवेक प्राशर, लोकल बॉडी सैल के महामंत्री एडवोकेट विक्रम शर्मा, हैप्पी शर्मा व सैल के मण्डल प्रधान रवि व अन्य सभी उपस्थित थे।