जालंधर 16 मई(द पंजाब रिपोर्ट) :- श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर में नृसिंह भगवान जी की प्रकट उत्सव बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मंदिर प्रांगण में मनाया गया। संकीर्तन का शुभारंभ साय 4 बजे प्रधान अमित चड्ढा, महासचिव राजेश शर्मा, संयुक्त सचिव सनी दुआ, व कृष्ण गोपाल ने गुरु वंदना और वैष्णव वंदना द्वारा किया।
केवल कृष्ण जी ने श्रीमद भागवत मे से भक्त प्रह्लाद के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि हिरण्यकशिपु ने भक्त प्रह्लाद बहुत अत्याचार किए, पर वो प्रह्लाद का कुछ भी बिगाड़ ना सका। अपने भक्त की बात को सच करने के लिए भगवान श्री कृष्ण, नृसिंह रूप लेकर खंबे में से प्रकट हुए और उन्होंने हिरण्यकशिपु का वध किया ।
विशेष रूप से बठिंडा से आए भूपिंदर प्रभु जी ने कहा कि गुरु, वैष्णव और भगवान का स्मरण करने से सब प्रकार के विघ्न दूर हो जाते है और बहुत जल्दी भगवान की भक्ति प्राप्त होती है । इसलिए रोज गुरु, वैष्णव और भगवान का स्मरण करना चाहिए ।
सूर्यास्त के साथ ही श्री जयदेव गोस्वामी द्वारा रचित दशावतार स्तोत्र का कीर्तन करते हुए पंचमृत से नृसिंह भगवान का अभिषेक किया गया ।
कार्यक्रम में रेवती रमन गुप्ता, जवाहर लाल अरोड़ा, राजकुमार जिंदल, राम मिलन पांडे , नरेंद्र गुप्ता, अजीत तलवाड, कपिल शर्मा, मिंटू कश्यप, अजय अग्रवाल, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, डॉ मनीष अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, राजीव ढीगरा, हेमंत थापर, गगन अरोड़ा, नरेंद्र कालिया, देवेंद्र भाखड़ी, प्रेम चोपड़ा, ओम भंडारी, , राजेंद्र लूथरा, ललित अरोड़ा, नीरज कोहली, गौर, यंकील कोहली, जगन्नाथ, अंबरीश, करतार सिंह व अन्य शामिल हुए ।