December 3, 2024

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- आए दिन समाज सेवा के कार्यों मे अग्रसर रहने वाली समाजसेवी संस्था के डी कालिया फाउंडेशन की ओर से सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर मार्ग पर अपने सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंद लोगों को गर्मी में पहनने के लिए चप्पल, टॉवल और पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक वितरित की गई।
इस दौरान संस्था के सदस्यों का जनता ने आभार प्रगट किया।
संस्था की फाउंडर डायरेक्टर मोनिका कालिया ने इस दौरान कहाँ कि जरूरमंद लोगों की सहायता करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है, इसलिए अमेरिका में रहते हुए भी वह भारत के लिए हमेशा सेवा करते रहते हैं इस मौके पर सुमन कालिया प्रशांत कालिया,राकेश महाजन,लीना महाजन,सनी वर्मा भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि इस समाज सेवीं संस्था के द्वारा समय-समय पर शहर के विभिन्न भागों में ऐसे सेवा कार्य किए जाते रहे हैं यह संस्था स्वर्गीय कौशल्या देवी कालिया और स्वर्गीय कालिया की याद में बनाई गई है और इस संस्था का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सहायता करना और बेजुबान जानवरों की सहायता करना है पिछले दिनों इसी संस्था के द्वारा जालंधर क्षेत्र सरकारी स्कूल में 150 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *