द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- आज भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 26 से भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सनी दुआ ने जालंधर कांग्रेस के कैंडिडेट को आड़े हाथों लेते हुए उन पर तीखा हमला बोला है सनी दुआ ने कहां की चुनाव में राहुल गांधी हर मंदिर मंदिर जाकर अपने आप को हिंदू कहते हैं और यहां पर स्थित कुछ और है कुछ दिन पहले जालंधर के किला मोहल्ला में एक रैली के दौरान जब जालंधर लोकसभा के उम्मीदवार चन्नी को तिलक लगाने लगे तो उन्होंने मस्तक पर तिलक लगाने से मना कर दिया। जिससे समस्त सनातनी भाई बहनों में भारी रोष व्याप्त हो गया। इससे साफ जग जाहिर हो गया है कांग्रेस की करनी और कथनी में बहुत अंतर है।
सनी दुआ कहा कि यह कोई इस बार चन्नी ने नया विवाद पैदा नहीं किया वह अक्सर विवादों में रहते हैं और विवादों में रहना ही उनका कार्य है कुछ दिन पहले बिहारी भईचारो पर टिप्पणी करना फिर देश की सेना पर टिप्पणी करना और फिर पाकिस्तान से झलकता प्रेम पर टिप्पणी करना। सनी दुआ ने कहा इस बार 1 जून को पता लग जाएगा की सनातनियों का अपमान करने का क्या नतीजा होता है सनी दीवानी कहां इसमें वह भी बराबर के गुनहगार है जब चन्नी ने तिलक लगाने से मना किया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में क्या मुंह में जुबान नहीं थी तब उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया यह चुप्पी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बहुत बड़े घातक विस्फोट की तरफ लेकर जा रही है।
आज शहर भर में पूरे पंजाब मैं ज्यादातर इसी बात को लेकर चर्चा चल रही है। मेरी कुछ एक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस विषय पर बात हुई तो उन्होंने तभी जुबान में कहा कि इसका नतीजा हम 1 जून को अपनी वोट के माध्यम से देंगे सनी दुआ समस्त सनातनियों से अपील की है कि अगर हम सब अब भी न जागे तो फिर कब जागेंगे।
हर कोई हमारे धर्म का अपमान करके चला जाता है अगर इनको अभी सबक न सिखाया गया तो यह इस तरह के कार्य लगातार करते रहेंगे।