November 21, 2024

द पंजाब रिपोर्ट :- ननचाहल वंश के जठेरे बाबा जगला जी महाराज का जोड़ मेला 1 सितंबर को धुमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। जिसके चलते सभी सदस्यों क़ी एक मीटिंग जालंधर – दिल्ली हाइवे पर स्तिथ गांव पायल के ननचाहल शिव मंदिर मे हुई। मीटिंग मे सभी सदस्यों ने शिरकत करते हुए मेले को बेहतर बनाने के तहत अपने अपने विचार रखे।

इस दौरान गवर्निंग बॉडी मेंबर संजीव, रमेश ननचाहल ने मीटिंग क़ी अध्यक्षता करते हुए बताया क़ी 1 सितम्बर को गांव पायल स्थित बाबा जगला जी के पावन स्थल पर मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमे सबसे पहले झंडा चढ़ाने क़ी रस्म अदा होंगी, तदोउपरान्त हवन व भजन कीर्तन होगा व बाबा जी को ननचाहल वंश के लोग प्रसाद चढ़ा पूजा अर्चना करेंगे।

इस दौरान भक्तो के बैठने का उचित इंतजाम किए गए है।
बाबा जी का अटूट भंडारा भी चलेगा। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों मे लकख प्रकाश, प्रिन्स ननचाहल, राजीव ननचाहल सोनू व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *