द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चाइना डोर विक्रेताओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में चाइना डोर की 900 गट्टू बरामद किए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अखिल दुआ निवासी केजीएस पैलेस नजदीक निजातम नगर जालंधर और सुभाष दुआ निवासी केजीएस पैलेस नजदीक निजातम नगर जालंधर पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाली अवैध चाइना डोर अपने घरों में रखी हुई है।
उन्होंने बताया कि थाना 5 में केस दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी। एसीपी ने बताया कि उक्त आरोपियों के घरों से 900 गट्टू अवैध चाइना डोर बरामद की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है ।