भारी बहुमत से होगी जीत :- आरती राजपूत
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- जालंधर के वार्ड नंबर 84 से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी अश्वनी कुमार ने नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वार्ड में पहुंचे अश्वनी कुमार का इलाके के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और शिरोमणि अकाली दल को भारी मतों से जिताने का वायदा किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कई सालों से इस वार्ड में विकास के कार्य नही हो पाए है जिसके चलते इलाका निवासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जितने के बाद विकास के रुके हुए काम तुरंत करवाये जायँगे। इस दौरान उपप्रधान पंजाब महिला मोर्चा आरती राजपूत, कुलवंत सिंह मन्न, मनिंदर पल सिंह,स्वीटी, नीला मेहल, अवतार सिंह घुमेर व अन्य सभी उपथित रहे।