भारी बहुमत से जीतेंगे Amit Dhall :- इलाका निवासी
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- जालंधर के वार्ड नंबर 24 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार Amit Dhall ने नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वार्ड में पहुंचे अमित ढाल का इलाके के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया व आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जिताने का वायदा किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कई सालों से इस वार्ड में विकास के कार्य नही हो पाए है जिसके चलते इलाका निवासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जितने के बाद विकास के रुके हुए काम तुरंत करवाये जायँगे। बता दे कि आम आदमी पार्टी के नार्थ हल्के के इंचार्ज दिनेश ढल के छोटे भाई है अमित ढल जिनकी नार्थ हल्के में अछी पकड़ है।