कहा :- बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए पहल कदम उठाये जांएगे
द पंजाब रिपोर्ट जलांधर, सुनीता :- वार्ड नंबर 84 से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अश्वनी कुमार ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा में आपने पांच साल अपने हल्के के लोगों को दूंगा। हल्के में बहुत सारे काम पड़े है न ही विकास का कार्य हल्के में हो पाया है। सबसे पहले वार्ड में बुढ़ापा पेंसशन व आधार कार्ड बनाये जाएंगे, वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवाये जाएंगे, पानी पीने समन्धित सभी समस्याओं को हल किया जाएगा, वार्ड में लाइबेरी बनाई जाएगी, वार्ड में कूड़े संबंधित सभी समस्याओं को हल किया जायेगा।
इस दौरन अश्विन कुमार ने मीडिया से बातचीत पर कहा कि ड़ोर टू डोर प्रचार में लोगों का समर्थन मिल रहा है, लोग बदलाव चाहते है, जिस करके गुप्त समर्थन भी मिल रहा है। गौर होकि राजनीति में आने से पहले अश्वनी कुमार एक अच्छे समाज सेवक है जो बढ़ चढ़ के लोगों की मदद करने में हमेशा लगे रहते है।