अंजलि भगत की जीत पकी :- इलाका निवासी
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- कांग्रेस की उम्मीदवार वार्ड नंबर 68 से अंजलि भगत को वार्ड के बच्चों समेत बुजुर्गों ने समर्थन दिया। डोर टू डोर प्रचार के दौरान भारी बहुमत से जितने का आश्वासन दिया। बता दे कि अंजलि भगत लगातार उस वार्ड में काउंसलर बनती आयी है, उनकी वहां अच्छी पकड़ है।
सीवरेज की समस्याओं को किया जायेगा जड़ से खत्म :- अंजलि भगत
मीडिया से बातचीत के दौरान अंजलि भगत ने कहा कि इस वार्ड में सबसे बड़ी समस्या है सीवरेज की आ रही है। जीत हासिल होने के बाद सबसे पहले इसको जल्द से जल्द जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। यह वार्ड मेरा परिवार है जिसके लिए दिनरात खड़ी हूँ।
अंजलि भगत की जीत पकी :- इलाका निवासी
मीडिया से बातचीत के दौरान इलाका निवासियों ने कहा कि हरेक पार्टी के उम्मीदवार खड़े जरूर है, लेकिन कांग्रेस की उम्मीदवार अंजलि भगत की जीत पक्की है। उन्ही कों वोट डाल कर भारी बहुमत से जीत हासिल करवाएंगे।
3 बार बन चुके है इनके परिवार से पार्षद
गौर हो कि लगातार इनके परिवार से 5 बार पार्षद बन चुके है। इस बार 6वीं बार चुनावों में भाग ले रहे है। राजनीति में अच्छी पकड़ रखते है। कोरोना काल में भी अंजलि भगत ने लोगों की बहुत मदद की थी।