जीतने के तुरंत बाद अधूरे कामों कों किया जाएगा पूरा :- रीना कोहली मट्टू
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- भाजपा की उम्मीदवार वार्ड नंबर 35 से रीना कोहली(मट्टू) के घर भाजपा के सीनियर लीडर सरबजीत सिंह मक्कड़ मीटिंग करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर प्रचार कर रीना कोहली मट्टू के हक्क में वोट मंगा।
इलाका निवासियों ने दिया समर्थन
मीडिया से बातचीत करने पर इलाका निवासियों ने कहा कि रीना कोहली मट्टू नया चेहरा है इसलिए इस बार हम इनको वोट देकर जिताएंगे वह पार्षद बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी इलाका निवासी इनके साथ है समर्थन पूरा रहेगा।
जीतने के तुरंत बाद सभी अधूरे कामों कों करेंगे पूरा :- रीना कोहली मट्टू
रीना कोहली मट्टू ने कहा कि राजनीति में आने का मकसद सिर्फ अपने वार्ड में विकास का कार्य करना है। कुछ काम अधूरे पड़े है जो वार्ड में होने वाले है जिनको जीतने के तुरंत बाद पूरा किया जायेगा।