वार्डवासियों से कहा जो काम रह गए है वार्ड में नही हो पाए जीतने के बाद पहल के आधार पर करूंगा
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- नगर निगम चुनाव को चंद दिन बाकी रह गए है जिसके चलते लगातार अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवारों की ओर से प्रचार व मीटिंग जोरों पर है। नार्थ हल्के के वार्ड नंबर 24 के उम्मीदवार अमित ढल्ल की ओर से वार्ड के अलग-अलग हिस्सों में डोर-टू-डोर प्रचार किया गया। जहाँ इलाका निवासियों ने पूरा समर्थन दिया।
जीतने के तुरंत बाद विकास का कार्य पहल के आधार पर होगा :- अमित ढल्ल
मीडिया से बातचीत के दौरान अमित ढल्ल ने कहा कि उनका किसी के साथ कोई मुकाबला नही है। 21 को लोग भारी बहुमत से जीता रहे है। वार्ड मेरा परिवार है जिसके लिए में हमेशा खड़ा हूँ। जो विकास के कार्य पूर्व पार्षद से अधूरे रह गए है, उन्हें पहल से पूरा किया जाएगा।