द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :– वार्ड नंबर 84 से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अश्वनी कुमार ने इलाके में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उम्मीदवार को बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने समर्थन दिया। इलाके में प्रचार करने के लिए उम्मीदवार ढोल नगर के साथ लोगों से मिले। जहां पर इलाका निवासियों ने उन्हें भारी बहुमत से जीताने का वादा भी किया। वहीं उन्होंने भी इलाका निवासियों से जीतने के बाद विकास के कार्य को तेजी से करने का दावा किया है।
अश्वनी कुमार को ही वोट डालकर पूर्ण बहुमत से बनाएंगे पार्षद : इलाका निवासी
इस डोर टू डोर प्रचार के दौरान इलाका निवासियों ने कहा कि उन्होंने अपने इलाके में कई लोगों को वोट डालकर मौका दिया है। इस बार वह अश्विनी कुमार पर विश्वास जताते हुए उनको एक एक वोट डलवा कर पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करवाएंगे। उन्हें विश्वास है कि पार्षद बनने के बाद अश्विनी कुमार उनके इलाके की हर समस्या को हाउस में रखकर पूरे वार्ड का तेज गति से विकास करवाएंगे।
पार्षद बनते ही इलाके का होगा तेज गति से विकास : अकाली उम्मीदवार अश्वनी कुमार
वार्ड नंबर 84 से अकाली दल के उम्मीदवार अश्वनी कुमार ने कहा कि पहले तो वह अकाली दल की पूरी लीडरशिप का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने उन्हें टिकट देखकर उन पर जो विश्वास जताया है। वह पूर्ण बहुमत से जीत कर उसे पर खड़े उतरेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि पहले दिन प्रचार दौरान पूरे वार्ड वासियों का काफी प्यार और साथ मिल रहा है। जिसे जग जाहिर हो रहा है कि वार्ड नंबर 84 से पार्षद वही जीतकर हाउस में जाएंगे। वहीं उन्होंने दावा किया कि जैसे ही वह जीत कर हाउस में जाएंगे तो पूरे वार्ड की समस्याओं को वहां पर उठाएंगे और उसको हल करवा कर अपने वार्ड का विकास तेज गति से करवाएंगे।