इस बार नए चेहरे को देंगे मौका :- इलाका निवासी
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- भाजपा की उम्मीदवार वार्ड नंबर 35 से रीना कोहली(मट्टू) ने डोर टू डोर प्रचार किया। जिस दौरान इलाका निवासियों का काफी इकठ्ठ देखने को मिला। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर इस डोर-टू डोर प्रचार में भाग लिया।
वार्ड की कई महिलाओं ने भाजपा किया जॉइन :- रीना कोहली मट्टू
रीना कोहली मट्टू ने मीडिया से बातचीत करने पर कहा कि हर कोई बदलाव चाहता है, इसलिए वार्ड की कई महिलाएं ने भाजपा जॉइन किया है ताकि वार्ड का विकास हो।
वार्ड में कई समस्याओं से जुंझ रहे है वार्डवासी
वार्ड में विकास कार्य की बात करें तो बहुत से काम है जो पेंडिंग पड़े है। इसलिए विकास का काम जीतने के बाद तेजी से किये जायेंगे।