बड़ी लीड से होगी जीत
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- नगर निगम चुनाव को चंद दिन बाकी रह गए है। अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवारों की ओर से लगातार चुनाव प्रचार किए जा रहा है। वही वार्ड नंबर 68 से भाजपा उम्मीदवार अश्वनी शर्मा को बच्चों समेत बुजुर्गों ने भारी समर्थन दिया है व वादा किया है आने वाले समय में बड़ी लीड के साथ जिताएंगे।
वार्ड में विकास की बात करेंगे तो रात हो जायेंगी :- अश्वनी कुमार
मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वार्ड में विकास का कार्य कुछ भी नही हुआ है। अगर बात करने बैठेंगे तो रात हो जाएगी। सड़के टूटी हुई है, सीवरेज की समस्याओं से जुंझ रहे है वार्डवासी। जीतने के तुरंत बाद अपने वार्डवासियों के लिए दिनरात मेहनत करूंगा व सभी काम करूंगा। वार्ड में परिवार है जिसके लिए हमेशा खड़ा हूँ।