वार्ड में कूड़े के संबंधी समस्याओं को किया जाएगा हल :- करतार सिंह गिल
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- नार्थ हल्के के अधीन पड़ते वार्ड नंबर 83 शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रुपिंदर कौर गिल ने मीटिंग व डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्हें भारी समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि इस बार शिरोमणि अकाली दल का ही पार्षद बनेगा।
करतार सिंह गिल(बिल्ला ठेकेदार)कई सालों से अपने वार्ड में कर रहे है सेवा
बता दे कि करतार सिंह गिल(बिल्ला ठेकेदार) कई सालों से अपने वार्ड के जरूरतमंदों लोगों की सेवा करते आ रहे है। हर कोई उन्हें बिल्ला ठेकेदार के नाम से जनता है। कोरोना कॉल में भी लोगों के घर-घर राशन पहुँचाने का काम किया था।
वार्ड में टूटी हुई सड़कों व पीने के पानी से आम जनता है परेशान :- रुपिंदर कौर गिल
रुपिंदर कौर गिल ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से वार्ड में विकास का कार्य नही हो पाया है, जैसे ही चुनाव होते है जीतने के तुरंत बाद वार्ड के पेंडिंग विकास के कार्य को पूरा किया जायेगा।
लोगों का मिल रहा है पूरा समर्थन :- बिल्ला ठेकेदार
करतार सिंह गिल(बिल्ला ठेकेदार) ने बताया कि कई सालों से अपने वार्ड में सेवा करता आया हु, वह काफी समय से इस वार्ड में शिरोमणि अकाली दल की ही पार्षद चुनाव जीतते रहे है। हमें उम्मीद है हमारी ही जीत होगी।