द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- जिंदा पिंड, गुरु रविदास नगर में डोर टू डोर करते समय अश्विनी कुमार जोकि रविदास समाज से ताल्लुक रखते हैं उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
अश्विनी कुमार ने इंटरव्यू में बताया आरती राजपूत द्वारा दिए गए समाज में सेवाओं को जनता ने हमेशा सराहा है और उनकी इन सेवाओं के कारण आज 84 नंबर वार्ड में हर जगह जनता उनका स्वागत कर रही है।
उनको पूरी उम्मीद है कि 84 नंबर वार्ड में वह यह सीट जीतेंगे। क्योंकि जनता अब नया पढ़ा लिखा चेहरा चाहती है जो कि उनकी हक की लड़ाई लड़ सके