न्यू तेग बहादुर नगर में भाजपा की उम्मीदवार रीना कोहली(मट्टू) ने की मीटिंग
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- भाजपा की उम्मीदवार वार्ड नंबर 35 से रीना कोहली(मट्टू) ने न्यू तेग बहादुर नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी समेत कई इलाकों में डोर टू डोर प्रचार व मीटिंग किया। जिस दौरान इलाका निवासियों का काफी इकठ्ठ देखने को मिला। चारों तरफ एक ही नारा लग रहा था। आ गया मट्टू छाह गया मट्टू सारे पास बल्ले बल्ले। यह देख विरोधियों के होश उड़ गए है। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर इस डोर-टू डोर प्रचार में भाग लिया।
विरोधियों के होश उड़ गए है वार्डवासियों का साथ देखकर :- रीना कोहली मट्टू
रीना कोहली मट्टू ने मीडिया से बातचीत करने पर कहा कि लगातार मिल रहे लोगों का साथ देख विरोधियों के होश उड़ गए है। सभी जगहों से लोगों का समर्थन मिल रहा है जिसकी वजह सिर्फ मेरे पति द्वारा करवाये गए काम को लेकर है। जो दिन रात वार्ड के परिवार के लिए खड़े रहते है।