शहीदी दिवस के मद्देनजर बिना ढोल नगाड़ों के करूंगा प्रचार : अश्वनी कुमार
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- नगर निगम चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी अपनी राजनीति बनाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी तरह वार्ड नंबर 84 से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अश्वनी कुमार भी अपने चुनाव प्रचार के लिए डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। इस पर चार दौरान उन्हें लोगों का काफी समर्थन भी मिल रहा है।
उम्मीदवार अश्वनी कुमार ने बताया कि पंजाब में चार साहिबजादों के शहीदी दिवस चल रहे हैं। जिसको लेकर पूरे पंजाब में गमगीन माहौल है। इन दिनों में पूरे पंजाब में कोई भी सिख खुशी नहीं मानता है। इसलिए उनके द्वारा भी चुनाव प्रचार में कोई भी ढोल नगाड़ों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने भी बाकी पार्टियों से गुहार लगाई है कि कोई भी अगर आप गुरुद्वारा साहिब के पास से गुजरते हैं तो अपने स्पीकर की आवाज को धीमा कर लिया जाए। क्योंकि शहीदी दिवस के चलते सभी गुरुद्वारा साहिब में संगत चार साहिब यादव की याद में कीर्तन और पाठ कर रहे होती हैं।