हमारी जीत पक्की है :- नौशाद आलम
मिल रहे समर्थन को देख विरोधियों के उड़े होश :- आयशा प्रवीण
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- गुलाब देवी रोड के पास स्थित शिव नगर के इलाके में वार्ड नंबर 83 की उम्मीदवार आयशा परवीन के हक में उनके पति नौशाद आलम ने रविवार को बाइक रैली निकाली। बाइक रैली के दौरान इलाका निवासियों द्वारा उम्मीदवार को काफी समर्थन भी दिया। चुनाव प्रचार दौरान पति-पत्नी ने जीतने के बाद इलाका निवासियों से वार्ड के विकास को लेकर वादा किया है। वहीं पर चार दौरान इलाका निवासियों ने भी आजाद उम्मीदवार पर विश्वास जताया है।
हमारी जीत पक्की है :- नौशाद आलम
आजाद उम्मीदवार आयशा परवीन के पति नौशाद आलम ने कहा कि आज एक बड़ी रैली निकलेंगे। लगातार मीटिंग व डोर टू डोर प्रचार में लोगों का समर्थन मिल रहा है। हमने पार्षद न होते हुए भी शिव नगर व अंतर्गत आते कई इलाके में विकास का कार्य किया है व आम जनता के लिए हमेशा खड़े है। इसलिए इस बार हमें ही वोट देकर जिताएंगे। हमारी जीत पक्की है।
मिल रहे समर्थन को देख विरोधियों के उड़े होश :- आयशा प्रवीण
वही आजाद उम्मीदवार आयशा प्रवीण ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें वोट देकर जीताएं हम वार्ड का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें मिल रहे समर्थन को देख विरोधियों के होश उड़ गए है।