कहा :- वार्ड में पहल के आधार पर होंगे विकास के कार्य
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- जालंधर नगर निगम के चुनावों के बाद देर रात को सभी वार्ड से रिजल्ट आ गए। इसमें से वार्ड नंबर 56 से आप के उम्मीदवार मुकेश सेठी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। इतनी बड़ी लीड से विरोधियों के भी होश उड़ गए है। देर शाम को रिजल्ट आने के बाद से पुरे परिवार सहित पुरे वार्ड के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।
जीत हासिल करने के बाद मुकेश सेठी अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ो के साथ इलाके में लोगों का धन्यवाद भी किया। जहां पर उन्होंने लोगों से दावा किया कि हाउस कि पहली मीटिंग में वह वार्ड के सभी मुद्दों को उठाएंगे। वह अब जनता से किया हुआ वादा पूरा करते हुए वार्ड कों तेज रफ्तार पर लेकर जाएंगे।