वार्डवासियों का किया ध्यानवाद
कहा :- अधूरे काम पहल के आधार पर करूंगी पूरा:
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- – वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस की उम्मीदवार सरबजीत कौर बिल्ला ने बाजी मारी है। जिस दैरान कांग्रेसी वर्करों व परिवार वालों ने बधाई दी। मीडिया से बातचीत के दौरान सरबजीत कौर बिल्ला ने कहा कि वार्डवासियों ने एक बार फिर से विशवास जताते हुए भारी वोटों से जीताया है। वार्ड में कई विकास के कार्य पेंडिंग है जिसको पहल के आधार पर पूरा करूंगी।
वार्ड 37 के अधीन कई इलाके है जहाँ अभी सीवरेज की समस्या व टूटी हुई सड़कों से आम जनता परेशान है हाउस बनते ही मीटिंग कर मुद्दा उठाया जायेगा व पूरा किया जायेगा।