February 3, 2025

के.डी कालिया फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सहायता करना फाउंडर डायरेक्टर मोनिका कालिया

द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- समाज सेवा में अग्रणी संस्था केडी कालिया फाउंडेशन की ओर से गोपाल नगर में श्री कृष्णमोरारी मंदिर के पास मकर सक्रान्ति के उपलक्ष्य में लंगर का आयोजन किया गया, उल्लेखनीय है कि के,डी कालिया फाउंडेशन स्वर्गीय कौशल्या देवी कालिया और स्वर्गीय लवल कालिया की याद में बनाई गई है व  फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर समाजिक कार्यों में भाग लिया जाता है।

कोरोना काल के दौरान फाउंडेशन की ओर से जगह-जगह पर वैक्सिंग कैंप,जरूरतमंद परिवारों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर,चप्पल और टावल भी वितरित किए गए इस बारे जानकारी देते हुए के,डी कालिया फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर मोनिका कालिया ने बताया कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को सहायता देना है और फाउंडेशन की ओर से पिछले दिनों सरकारी कन्या स्कूल में 190 बच्चों को कापियां व स्टेशनरी और पिंगला घर व कुष्ठ आश्रम में गरम शॉल वितरित किए गए थे।

लोहड़ी पर ज़रूरतमंद लोगों को सॉक्स,कैप्स,खानेकी चीजे वितरित की गई,केडी कालिया फाउंडेशन के राकेश महाजन और लीना महाजन के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर राजेश विज(महासचिव श्रीदेवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी )गुरु दत्त शिंगारी(चेयरमैन शिव शंकर मंदिर शिवनगर )सुनील नय्यर(श्री बांके बिहारी भागवत परचार समिति)अरुण वर्मा अजय लाली,पुपिंदर मेहता (आजीवन प्रधान श्री राम सेवक मंडल दीनदयाल उपाध्याय नगर)विकास Dhanda (समाज सेवक)अजय लाली,हरगोपाल मनन,दवींइन्द्र सिक्का,राकेश चोपड़ा,पूजा बेदी(सखी परिवार जालंधर,वीणा शर्मा,रितु कौशल,अनिता रायमुख्यरूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *