धर्म का मूल आधार विनय गुण है : नवजीत भारद्वाज
श्री शनि देव जन्मोत्सव पर विशेष हवन यज्ञ 30 मई सोमवार शाम को मंदिर परिसर में
28 मई जालंधर(द पंजाब रिपोर्ट, सुनीता) :- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शिनदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 11 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सर्व प्रथम वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन मुख्य यजमान से सपरिवार हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई । इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते कहा कि जीवन में विनय गुण की महानता है। विनयशील व्यक्ति के जीवन में असंभव कार्य भी संभव होने लगते हैं उन्होंने बताया कि विनय जीवन का वह सुरक्षा कवच है जो हमें हर क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करता है।
विनय में सामने वाला भी झुकने को मानने को तैयार हो जाता है। धर्म का सार ही विनय है। विनय से ही धर्म की शुरु आत होती है। विनय ही सर्वत्र सुख शांति का प्रदाता है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि थोड़ा-सा सुख आया तो हम फूल जाते हैं और थोड़ी-सी परेशानी-दुख आ जाए तो हम मुरझा जाते हैं। निराश हो जाते हैं। दुख तो सुख का छोटा भाई है। मुसीबत मेरा सबकुछ छीन सकती हैं, लेकिन मेरे चेहरे की प्रसन्नता नहीं छीन सकती। ये भाव हमारे मन में रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि समता की साधना का नाम है सामायिक।
30 मई दिन सोमवार शाम को 5 बजे से प्रभु इच्छा तक मंदिर परिसर में श्री शनिदेव महाराज जी के जन्मोत्सव पर विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
इस हवन यज्ञ के उपरांत श्री शनिदेव महाराज जी को विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। इस अवसर पर बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गोपाल मालपानी, गौरव कोहली, गितेश, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार, बलजिंदर सिंह, एडवोकेट राज कुमार, अश्विनी शर्मा धूप वाले, अमरेंद्र शर्मा, चंद्र शेखर, अमित कुमार, सुदेश शर्मा, पंकज उपाध्याय, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, साहिल मल्होत्रा, दीपक मल्होत्रा, आयान मल्होत्रा, सुमित, राकेश शर्मा, रोहित मल्होत्ना, राजन पाटनी, नीरज, मनी, प्रशांत, अजय, बावा खन्ना, रवि कुमार, वरुण सहोत्ना, समीर चोपड़ा, वरुण, सौरभ, मोहित बहल,रोहित बहल, शाम लाल, जोगिंदर सिंह, ठाकुर बलदेव सिंह, मुकेश चौधरी, अभिलक्षय चुघ, साहिब, मंजीत कौर, राजीव, मोहित बहल, दीशांत शर्मा, राजन शर्मा, प्रिंस, पं. रमाकांत शर्मा, सौरभ मल्होत्रा, राकेश, रोहित बहल, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील जग्गी , दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।