
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की तरफ से न्यु विनय नगर लंबा पिंड चौक मैं हरिनाम संकीर्तन किया गया। कीर्तन का शुभ प्रारंभ रिशु ठुकराल और कुलदीप मेहता जी ने गुरु वंदना और वैष्णव वंदना से किया। दीपक शर्मा जी ने महामंत्र संकीर्तन किया। नीरज कोहली जी ने मन राधा रमन हरि बोल का संकीर्तन किया। रिशु प्रभु ने ब्रज जान मान सुखदाई श्यामा श्याम का संकीर्तन गया। तापस प्रभु जी ने जय राधा माधव जय कुंज बिहारी का संकीर्तन किया।
सनी दुआ जी ने लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है का संकीर्तन किया। इसमें कुलदीप मेहता ,सनी दुआ, नीरज कोहली, मनीष भारद्वाज, मितिश चावला,नरेंद्र कालिया, दविंदर भाखडी, यंकिल कोहली, दीपक शर्मा, रिशु ठुकराल, जगन्नाथ, तापस ,सुरेंद्र शर्मा, राघव शर्मा, विजय प्रभाकर, राकेश कालिया, संदीप शर्मा, गोपाल, जतिन, हिमांशु, गौरव, कार्तिक शर्मा अखिल, जतिन , नाती सुंदरी जी, कोमल, नैना शर्मा, राजदीप कौर, सुमन भगत, अंजु मदान, कीर्ति कुमारी, प्रभा रानी, मनजीत कौर, पुष्पा देवी, राज रानी, अनुपमा देवी, ममता कुमारी, पूनम पांडे,प्रभा देवी यह सब शामिल थे।