पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप पढ़ें पूरी खबर
(द पंजाब रिपोर्ट जालंधर :- सुनीता) :- जालंधर के कपूरथला चौक के पास क्षेत्र सँजीवनी हॉस्पिटल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक मरीज के परिजनों ने उनके मरीज संजीव का सही ढंग से इलाज न करने का आरोप लगाया इस दौरान डॉ पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए। मरीज संजीव के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने मरीज को ब्रेन हेमरेज के चलते हॉस्पिटल में दाखिल करवाया था।
जिसके चलते डॉक्टर ने उसका किस ढंग से इलाज नहीं किया वहीं उन्हें भी 24 घंटे हो गए मरीज से मिलने नहीं दिया जा रहा। जब डॉक्टर से पूछे तो वह टालमटोल कर रहा है। उनसे टेस्टो के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। उनहे नही बताया जा रहा उनका मरीज मृत है या जिंदा ।
जब इस संबंध में डॉक्टर से बात की गई तो डॉक्टर कुलदीप ने कहा कि मरीज की कंडीशन क्रिटिकल है परिजनों को पहले ही सब कुछ बताया जा चुका है बिना कारण के वह आरोप लगा रहे हैं यदि वह अपने मरीज को यहां से ले जाकर कहीं और इलाज करना चाहती है तो वह बकायदा लिख के ले जा सकते हैं। मरीज के परिजनों से कोई पैसे नही ऐठे जा रहे।
इस दौरान कांग्रेस पार्षद शेरी चड्डा, नए बने विधायक के बेटे राजन अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे व परिजनों से बात की घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन न 2 की पुलिस मौके पर पहुँची व मामला शांत करने का प्रयास किया।