October 19, 2024

2 जून जालंधर(द पंजाब रिपोर्ट) :- श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में श्री श्री गुरु गौरांग श्री श्री राधा माधव जी की प्रकट तिथि चेयरमैन रेवती रमण गुप्ता और प्रधान अमित चढ्ढा की अध्यक्षता में बहुत हर्षोल्लास से मनाई गई। संकीर्तन का आरंभ केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, सन्नी दुआ, विजय सग्गड़, करतार सिंह और कृष्ण गोपाल द्वारा गुरू परम्परा और वैष्णव वन्दना द्वारा किया। मंदिर के पुजारियों कृष्ण दास, श्रीनिवास दास और चंद्रमोहन राय द्वारा श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव जी का पंचगव्य से महाभिषेक किया गया।

ठाकुर जी का फूलों से बहुत सुंदर श्रृंगार किया गया था। अभिषेक के दौरान मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने जयदेव गोस्वामी द्वारा रचित मंगलगीत कीर्तन किया । केवल कृष्ण जी ने कहा कि भगवान अपने भक्तों के लिए अवतरित होते है । शरणागत के हृदय में भगवान का आविर्भाव होता है । भगवान कभी पक्षपात नहीं करते। भगवान सब पर कृपा करते हैं। परंतु हमें भी भगवान को दिल से पुकारना चाहिए। उन्होंने बताया कि श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर की स्थापना सन 1987 में हुई थी। मंदिर की स्थापना में मुख्य रूप से पंडित धर्मपाल शर्मा, हिंद पाल अग्रवाल, श्री राम भजन पांडे, इत्यादि ने बहुत योगदान दिया। राधे जय जय माधव दयिते कीर्तन के साथ ठाकुर जी की भव्य आरती हुई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, काउंसलर शैली खन्ना, विवेक खन्ना, महेश चड्डा, अनुराग चड्ढा, नरेंद्र गुप्ता, जवाहर लाल अरोड़ा, अजीत तलवाड़, इरीश वाधवा, कपिल देव शर्मा, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, ओम भंडारी, हेमंत थापर, केशव अग्रवाल, सत्यव्रत गुप्ता, अमित जिंदल, मनोज कौशल, यंकिल कोहली, अम्बरीष कश्यप, चैतन्य सग्गड़, जगन्नाथ शर्मा, वैभव शर्मा, राधा वल्लभ पुरषोत्तम गुप्ता व अन्य मौजूद थे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *