November 21, 2024

4 जून फिरोजपुर(द पंजाब रिपोर्ट, कृष्ण जैन) :- आज शांति विद्या मंदिर में वर्ल्ड एनवायरमेंट डे स्कूल के स्टाफ एवं छात्रों द्वारा मनाया गया।जिसमें स्कूल के छात्रों एवं हेल्पिंग स्टाफ ने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाए। यह कार्य स्कूल के डी.पी सर सरदार गुरसाब सिंह की देखरेख में किया गया। उन्होंने छात्रों को पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा – पौधे वातावरण को शुद्ध रखकर हमें सांस लेने के लिए साफ-सुथरी और स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं।

संसार में हरियाली इन्हीं पौधों से है। यह जमीन में मिट्टी को जकड़ कर रखते हैं और जमीन को बंजर होने से रोकते हैं। इनकी वजह से ही हमारी धरती उपजाऊ बनी रहती है। और बारिश को लाने में भी यह सहायक है। उन्होंने छात्रों से कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम सब अपने जन्म दिवस और अन्य खुशी के अवसरों पर पौधे लगाएंगे ताकि इस संसार को नष्ट होने से बचाया जा सके क्योंकि वृक्षों से ही जीवन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *