मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में करवाया सम्पूर्ण फलदाई श्रृंखलाबद्ध मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ
मां बगलामुखी जी को छप्पन भोग 31 जुलाई को लगाएं जाएंगे
26 जून जालंधर(द पंजाब रिपोर्ट,सुनीता) :- जालंधर : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण फलदाई श्रृंखलाबद्ध मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा आए हुए सभी मां भक्तों से नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप कर पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु ऐसा हो जो हरि से मिला दे, हमें प्रभु भक्ति, दर्शन-सत्संग, सत्य मार्ग पर चलना सिखाए। संस्कारवान, गुणवान बना दे।
हमारे जीवन की गाड़ी में चार प्रकार की कड़ी होती है रिश्तेदारी, हथकड़ी, भोजन की कड़ी, आंवला (गहने) की कड़ी, ये सभी टूट सकती हैं, लेकिन भगवान से बंधी प्रेम, भाव और भजन की कड़ी कभी नहीं टूटती, हमें इसी में बंधना है। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति का जीवन शुरु आत में बचपन और बाद में वृद्घावस्था निकल जाता है इसलिए जवानी (बीच) के समय में श्री राम-श्याम को भज लें, भक्ति -उपासना के साथ सभी धर्म-कर्म कर लें, तभी कल्याण होगा। नवजीत भारद्वाज ने उदाहरण देते हुए समझाया कि अंगूर गुच्छे में रहता है दोगुना भाव रहता है और वहीं अंगूर टूटे हुए (दाने) में मिले तो आधा भाव हो जाता है, उसी प्रकार समाज में, परिवार में, सेवा और धार्मिक कार्य में, कथा-भागवत आदि कार्य में संगठन की शक्ति और प्रगाढ संबंध बढाने पड़ेंगे स्वयं में बदलाव लाना होगा तो हमारा घर अयोध्या के समान बन जाएगा।
इस अवसर पर श्रीकंठ जज, श्वेता भारद्वाज, निर्मल शर्मा, गुलशन शर्मा, रविन्द्र शर्मा, अमरजीत सिंह, अमरेंद्र कुमार शर्मा, मधुकर कत्याल,मनीष शर्मा, राजेंद्र कत्याल, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी,राकी, ओमकार, राकेश प्रभाकर, संजीव शर्मा, राजेश महाजन, रवि कुमार, रीटा जोशी, पंकज उपाध्याय, मुनीश खन्ना, ओंकार,मानवी जोशी,परिक्षीत,जगजीत सिंह, रोहित भाटिया, सुरेंद्र सिंह, परमार्थ गुप्ता,गुनीत,पवन जैसमीन,अश्विनी शर्मा धूप वाले, रोहित बहल,बावा खन्ना, मोहित बहल, अशोक शर्मा, प्रिंस, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।