November 21, 2024

27 जून फिरोजपुर(द पंजाब रिपोर्ट, कृष्ण जैन) :- श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य जी पुरी पीठाधीश्वर के आशीर्वाद से श्री आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी फिरोजपुर तथा पंडित नंदलाल किरोड़ीमल धर्मार्थ सभा ने श्री सालासर मंदिर सूजी बाजार में महाभाग शंकराचार्य जी का 80 वा जन्म उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में श्री सुंदरकांड जी का पाठ  तथा कीर्तन किया गया।

जिसमें आसपास की संगत ने हिस्सा लिया आरती पूजा के बाद प्रसाद भगवान को अर्पित किया। गया और भक्तों को में वितरण किया गया ।सभी ने जगतगुरु शंकराचार्य जी के हिंदू राष्ट्र के लिए कार्य किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और जगतगुरु शंकराचार्य जी की जय जयकार के नारों के साथ सभा विसर्जित की गई ।प्रधान विनोद शर्मा ने बताया आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित पुरी वर्तमान शंकराचार्य जी गुरु परंपरा से 145 शंकराचार्य हैं इस अवस्था में भी 18 घंटे रोजाना धार्मिक ग्रंथों का सृजन तथा मनन करते रहते हैं।जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज महाराज निरंतर सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रयासरत हैं ।

उन्होंने सादगी पूर्ण जीवन जीते हुए पूरे भारत वर्ष का भ्रमण करते हैं हुए जन-जन में सनातन सिद्धांतों का प्रचार कर रहे हैं। उन्हीं के दिशानिर्देशों अनुसार श्री आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी प्रकृति संभाल के लिए हरियाली बढ़ाने के लिए काम करती है। आनंद वाहिनी की प्रधान अलका गुप्ता ने सुंदर भजनों द्वारा तथा सुंदरकांड के पाठ किया। उनके साथी श्रीमती शालिनी गुप्ता आदि ने भजनों में उनका साथ दिया ।तदुपरांत खीर का प्रसाद बाटा गया। श्री शनिदेव मंदिर के पास नवनिर्मित उद्यान का छावनी परिषद द्वारा नामकरण अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क किया गया। नामकरण समारोह में शहर के मुख्य लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अभिषेक पांडे सेनेटरी सुप्रिडेंट, पंडित प्रमोद शर्मा, डॉ उमेश शर्मा, मदन मुनियाल, विनोद अग्रवाल, शेखर गुप्ता, विशाल, नरेश गोयल ,पंडित शैलेंद्र शर्मा, मनोज आर्या, डॉक्टर कुलभूषण अग्निहोत्री, नरेंद्र गोयल मुल्तान सिंह ,सुनील जैन, सुरेंद्र शर्मा ,विमल अग्रवाल, सुनील शुक्ला महासचिव आदि ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *