November 21, 2024

प्राथमिक जांच में पाया Travel Licence नियमों के उल्लंघन का दोषी

5 जुलाई जालंधर(द पंजाब रिपोर्ट) :-  पंजाब के नकली ट्रैवल एजेंटों के प्रति बढ़ी शिकायतों के मद्देनजर जारी पंजाब सरकार के सख्ती के आदेश का पालन होता दिखाई देने लगा है। जिला प्रशासन के आदेश पर सिटी पुलिस के हरकत में आने के साथ साथ खुद जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर सख्ती बरतता दिखने लगा है।

जानकारी मिली है कि ADC जनरल मेजर अमित सरीन ने बेलगाम ARYANS ACEDMY पर कार्रवाई के बाद अब अवैध ऑफिस और बिना अनुमति विदेशी वर्क परमिट का अवैध कारोबार करने के आरोप में PMG ACEDMY का Licence अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है।

ADC ने खुलासा किया था कि PMG ACEDMY विदेशी वर्क परमिट का कारोबार कर रही थी लेकिन उसके पास सिर्फ पंजाब सरकार से consultant केटेगरी का काम करने का अधिकार था।

सरिन ने बताया कि अब आरोपी licence धारक को अगली जांच के लिए तलब किया है। अगर वो अपने कारोबार को लेकर उठे इस मामले से जुड़ी जांच में संतोषजनक उत्तर न दे पाया तो उसका licence cancel कर दिया जाएगा।

उधर, दूसरी तरफ आरोपी licence धारक Dr. Harbir singh madan से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन Coverage से बाहर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *