10 जुलाई (द पंजाब रिपोर्ट) :- अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद आई बाढ़ में कई लोग बह गए। इस घटना में अब तक करीब 16 लोगों की मृत्यु होने की खबर है जबकि 40 के आसपास लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बीएसएफ के अफसर इंजीनियर रितेश ने बताया कि उनकी ओर से 8 शवों को निकाला गया है अन्य शवों को वायु सेना लेकर आई है उनके हेलीकॉप्टर के माध्यम से युद्ध स्तर पर कार्य जारी हैl हाला की यात्रा आगे आदेशों तथ्यों की गई है l राहत कार्य में उन्हें अन्य संस्थाएं भी सहयोग कर रहे हैं l जो नए हेलीकॉप्टर है उसमें अधिक से अधिक लोगों को लाया जा रहा है l एक समय में 20 लोगों को लाया जा सकता है l एक चक्कर में लगभग 30 से 35 मिनट लगते हैं। यात्रियों व जनता से भी सहयोग की अपील है।
पावरकॉम चीफ इंजीनियर रिटायर्ड सोमनाथ माही ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के दौरान जो घटना घटी है उसका बहुत दुख है। भगवान शंकर उन सभी को अपने चरणों में स्थान दे। वही जनता से भी अपील की है कि वह प्रभु के दर्शनों के लिए ध्यान से जाएं। उनकी जम्मू कश्मीर प्रशासन व सरकार से भी मांग है कि यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा व रहने का और उचित प्रबंध करें l जिससे भक्तजन भोले बाबा के आराम से दर्शन कर सकते हैं।