November 22, 2024

13 जुलाई(द पंजाब रिपोर्ट) :- शहर में अवैध कॉलोनियों कटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है l शहर के अधिकांश हिस्सों में अवैध कॉलोनियां तेजी से काटी जा रही है lजहां पहले रामनगर फाटक के पास अवैध कॉलोनी काटने की चर्चा रही, वहीं अब कगनिवाल में एक कॉलोनाइजर द्वारा रेलवे लाइन के पास अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही है l
जो कि निगम प्रशासन व Puda की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है l सूत्रों की मानें तो इस समय शहर में लगभग 500 के करीब अवैध कॉलोनिया है जिन पर निगम प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा l पुडा, निगम प्रशासन के कुछ काली भेड़ों के चलते शहर में अवैध कॉलोनियां कट रही है l कंगनीवाल के पास रेलवे लाइनों के नजदीक काटी जा रही अवैध कॉलोनी लोगों के जानमाल के लिए भी खतरा बन सकती है l यहां यह बता दें कि बिल्डिंग विभाग की अफसरशाही पर समय-समय पर अवैध कब्जाधारियों पर शह देने के आरोप लगते रहे हैं l

बीते दिनों विधायक शीतल की ओर से भी बिल्डिंग विभाग के अफसरों के साथ बातचीत करके अवैध कब्जे पर कार्रवाई न करने पर लताड़ लगाई थी लेकिन उसके बाद बिल्डिंग विभाग के मुलाजिमों ने कोई एक्शन नहीं लिया ना ही उनके कान पर कोई असर हुआ यह कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगाl चर्चा यह भी है कि यह कॉलोनी Puda के कुछ मुलाजिमों की छत्रछाया में काटी गई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *