October 19, 2024

18 जुलाई जालंधर(द पंजाब रिपोर्ट) :- फगवाड़ा गेट के पूर्व प्रधान ने अमित सहगल LED बल्ब और LED उपकरणों पर GST की दर 12% से 18% लागू करने के फ़ैसले पर पुनर्विचार करने की माँग की है।
पिछले दिनों GST काउंसिल की बैठक मे एल ई डी बल्ब और एल ई डी उपकरणों पर 12% से 18% जी एस टी किये जाने का जो फ़ैसला लिया गया था जो आज से लागू हो जाएगा इस फ़ैसले पर जालन्धर इलेक्ट्रिकल टरेडर वेलफेयर असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित सहगल ने पुनर्विचार करने की माँग की है अमित सहगल ने कहा कि एक तरफ़ केंद्र सरकार गरीब परिवारों को सस्ते दामों में एल ई डी बल्ब और एल ई डी उपकरण उपलब्ध करवा रही है और दूसरी तरफ़ जी एस टी बड़ा कर ग़रीबों पर बोझ डाला जा रहा है वह समझ से परे है उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह इस फ़ैसले पर पुनर्विचार करे l उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *