October 19, 2024

25 जुलाई फिरोजपुर(द पंजाब रिपोर्ट,कृष्ण जैन) :- श्री बाला जी और जगद्गुरू शंकेराचार्य जी महाराज की कृपा से श्री आदित्य वाहिनी ,एवम आनंद वाहिनी फिरोजपुर, श्री ब्राह्मण सभा कैंट ,सिटी भारत विकास परिषद्, अखिल भारतीय भगवान परशुराम सेना पंडित नन्द लाल किरोड़ी मल नन्द लाल धर्माथ सभा ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का जन्म दिवस धूम धाम से मनाया गया। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को , शत शत नमन अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क बाजार नंबर दो नजदीक शनिदेव मंदिर चौक में पौधारोपण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई ।

इस अवसर पर सतपाल खुराना ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्यप्रदेश में हुआ था। उन्होंने 14 साल की उमर मैं ही स्वतंत्रता संग्राम मे योगदान देना शुरू कर दिया था। प्रधान विनोद शर्मा ने कहा कि शहीद के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। सुनील शुक्ला महासविव ने कहा देशवासियों शहीद के बलिदान को ध्यान में रखते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए। लड़ूं वितरित किए गए।

इस अवसर पर सर्वश्री डॉ उमेश शर्मा प्रधान हरिचंद केंद्री शर्मा एडवोकेट प्रोग्राम प्रमोद शर्मा जवाहरलाल शिखरजी विशाल गुप्ता सतीश शर्मा, विनोद गुप्ता, विनोद गोयल, विमल अग्रवाल, बालकृष्ण शर्मा लक्ष्मी नारायण अग्रवाल एवं आसपास के बच्चे,अभिषेक पांडे आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *